Q.602 : किस देश ने हाल ही में, कोविड के खिलाफ दुनिया की पहली ‘इनहेलेबल वैक्सीन’ लॉन्च की है? | |||
(b) ब्रिटेन | |||
(c) भारत | |||
(d) चीन | |||
View Details | |||
October 29, 2022 : हाल ही में, चीन ने कोविड के खिलाफ दुनिया की पहली ‘इनहेलेबल वैक्सीन (First Inhalable COVID Vaccine)’ लॉन्च की है। इस अनुसार फ़िलहाल चीन में वैक्सीन की मुफ्त बूस्टर खुराक उन लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है, जिनका पहले ही टीकाकरण हो चुका है। वैसे इस प्रकार की वैक्सीन का फायदा यह है की सुई मुक्त इस टीके को अब वह लोग भी आसानी से ले सकते हैं, जो टीका लगवाना पसंद नहीं करते हैं। |