Q.604 : हाल ही में, ‘डोनाल्ड टस्क’ किस यूरोपीय देश के नए प्रधानमंत्री बने है? | |||
(b) इटली | |||
(c) पोलैंड | |||
(d) रोमानिया | |||
View Details | |||
December 12, 2023 : हाल ही में, यूरोपीय परिषद (EC) के पूर्व अध्यक्ष "डोनाल्ड टस्क (Donald Tusk)" को संसदीय मतदान में पोलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। यहाँ हुई वोटिंग में इन्होने संसद के निचले सदन सेजम में पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के पक्ष में 248 वोट जीते। आपको बता दे की इससे पहले पोलैंड में 15 अक्तूबर को हुए आम चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन ने जीत हासिल की थी। ध्यान रहे की टस्क वर्ष 2007 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके है। |