Q.609 : कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) के नए अध्यक्ष बने है? | |||
(b) गोविन्द खुराना | |||
(c) आलोक पाण्डेय | |||
(d) सुभ्रकांत पांडा | |||
View Details | |||
November 5, 2022 : हाल ही में, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) ने सुभ्रकांत पांडा (Subhrakant Panda) को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज लिमिटेड (IMFA) के प्रबंध निदेशक पांडा इस समय फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। पांडा दिसंबर 2022 को होने वाली 95वीं एजीएम के समापन पर शीर्ष चैंबर के अध्यक्ष के रूप में "संजीव मेहता" का स्थान लेंगे। |