Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.62 :  हाल ही में, भारत के 5 स्थलों को ‘रामसर साइटस’ में शामिल किया गया है, इस प्रकार अब भारत में कुल कितने रामसर स्थल हो गए है?

(a) 77
(b) 80
(c) 84
(d) 97
View Details
February 2, 2024 : इस वर्ष भारत के 5 और वेटलैंड को रामसर साइट में शामिल करने को मंजूरी दी गई है। इनमें दो वेटलैंट तमिलनाडु के और तीन कर्नाटक के हैं। इसके साथ ही अब तक भारत के 80 वेटलैंड्स को रामसर साइट (Total Ramsar Sites In India) का दर्जा मिल गया है। 5 नए वेटलैंड में अंकसमुद्र पक्षी संरक्षण रिजर्व, अघनाशिनी एस्चुएरी और मगदी केरे संरक्षण रिजर्व कर्नाटक में स्थित हैं। वहीं, कराईवेट्टी पक्षी अभयारण्य और लॉन्गवुड शोला रिजर्व वन तमिलनाडु में हैं।

Provide Comments :


Advertisement :