Q.649 : सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में, पटाखों में उपयोग की जाने वाली 5 धातुओं पर प्रतिबंध लगाया है, जिनमे क्या शामिल नही है? | |||
(b) लिथियम | |||
(c) मरक्यूरी | |||
(d) आर्सेनिक | |||
View Details | |||
2017-08-01 : हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट द्वारा 31 जुलाई 2017 को जारी एक निर्देश में पटाखों के निर्माण के दौरान उपयोग किये जाने वाली पांच धातुओं पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। सुप्रीम कोर्ट ने सीसा और पारा सहित इन पांच धातुओं को पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना तथा यह फैसला सुनाया। पाठकों को बता दे की सुप्रीम कोर्ट ने पटाखा निर्माताओं को पटाखे बनाने में लिथियम, लेड, मरक्यूरी, एंटीमोनी व आर्सेनिक का इस्तेमाल न करने के आदेश जारी किए हैं। |