Q.68 : हाल ही में, जारी बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान मिला है? | |||
(b) 43वां | |||
(c) 44वां | |||
(d) 48वां | |||
View Details | |||
2020-02-07 : हाल ही में, जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक में फिसलकर 40वें स्थान पर पहुंच गया है। पाठकों को बता दे की भारत पिछले साल 50 देशों की इस सूची में 36वें स्थान पर था। साथ ही पाठक इस बात का भी ध्यान दे की इस सूचकांक में दुनिया की 53 अर्थव्यवस्थाओं में बौद्धिक संपदा परिवेश का आकलन किया जाता है। अमेरिकी चैंबर आफ कॉमर्स के वैश्विक नवोन्मेषण नीति केंद्र (जीआईपीसी) द्वारा तैयार वर्ष 2020 के इस सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर पहुंच गया है। |