Q.697 : कौन भारतीय मूल के व्यक्ति अमेरिका के कमिशन ऑन एन्हान्सिंग नेशनल साइबर सिक्यूरिटी के सदस्य नियुक्त किये गये है? | |||
(b) अजय बंगा | |||
(c) राहुल कामले | |||
(d) प्रदीप खुराना | |||
View Details | |||
2016-04-16 : हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मास्टरकार्ड के भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ अजय बंगा को 14 अप्रैल 2016 को अहम प्रशासनिक पोस्ट पर नियुक्त किया। ओबामा ने उन्हें अमेरिका की साइबर सिक्यूटरिटी को मजबूत करने वाले आयोग (कमिशन ऑन एन्हान्सिंग नेशनल साइबर सिक्यूरिटी) का सदस्य नियुक्त किया। इस कमीशन में कुल नौ मेंबर्स हैं और बंगा उनमें से एक होंगे। राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि बंगा को इस कमीशन में इसलिए नियुक्त किया गया है क्योंकि वे काफी अनुभवी हैं। |