Q.780 : हाल ही में, कौन व्यक्ति भारती रिटेल के प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये है? | |||
(b) किशोर बियानी | |||
(c) प्रभात कुमार चावला | |||
(d) सुनील गिर्री | |||
View Details | |||
2016-05-04 : हाल ही में, फ्यूचर समूह के प्रमुख कार्यकारी किशोर बियानी को 3 मई 2016 को भारती रिटेल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। दोनों कंपनियों के बीच पिछले वर्ष हुए विलय समझौते के बाद बोर्ड पुनर्गठन के तहत यह घोषणा की गई। और इसके अतिरिक्त फ्यूचर समूह के निदेशक राकेश बियानी को भी भारती रिटेल का संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। |