Q.8 : हाल ही में, कौन सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी है? | |||
(b) कै. जोया बेगम | |||
(c) कै. अनीता वर्मा | |||
(d) कै. शिवा चौहान | |||
View Details | |||
January 4, 2023 : हाल ही में, कैप्टन शिवा चौहान (Captain Shiva Chauhan) दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं है। इससे पहले चौहान को सियाचिन बैटल स्कूल में कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जहां उन्होंने भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों के साथ प्रशिक्षण लिया। विभिन्न चुनौतियों के बावजूद, कैप्टन शिवा ने अदम्य प्रतिबद्धता के साथ सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया था। |