2016-05-12 : हाल ही में, उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 मई 2016 को आगरा से इटावा लायन सफारी तक 200 किलोमीटर लम्बे साईकिल हाईवे निर्माण को मंजूरी प्रदान की। इस योजना का उद्देश्य ताज महल के आसपास के वातावरण में पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना है। इस हाईवे को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी। यह मुख्य आगरा-इटावा रोड के साथ-साथ नहीं बनेगा अपितु विभिन्न एतिहासिक एवं पर्यटक क्षेत्रों को जोड़ेगा। यह ताज महल के पूर्वी द्वार से आरंभ होगा, इसके बाद यह राजा भोज की हवेली, बटेश्वर नाथ मंदिर, मेला कोठी जरार, नौगाव का किला एवं अन्य ग्रामीण इलाकों से होता हुआ इटावा लायन सफारी तक जायेगा। |