Q.832 : किस टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में, पहली बार इटालियन ओपन ख़िताब जीता है? | |||
(b) रोजर फेडरर | |||
(c) राफेल नडाल | |||
(d) एंडी मुरे | |||
View Details | |||
2016-05-16 : हाल ही में, एंडी मुरे ने 15 मई 2016 को अपना पहला इटालियन ओपन पुरुष एकल टेनिस ख़िताब जीता। रोम में खेले गये फाइनल मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त मुरे ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच को 6-3,6-3 से हराया। यह मुरे द्वारा रोम में जीता गया पहला ख़िताब है, उन्होंने यह ख़िताब 22 मई 2016 को आरंभ हो रहे फ्रेंच ओपन से एक सप्ताह पहले जीता। इससे पहले केवल जॉर्ज पैट्रिक ह्यूग्स इकलौते ब्रिटिश व्यक्ति थे जिन्होंने 1931 में यह ख़िताब जीता। |