Q.837 : हाल ही में, भोपाल के “हबीबगंज रेलवे स्टेशन” का नाम बदलकर किनके नाम पर रखा गया है? | |||
(b) रानी पद्मावती | |||
(c) रानी मस्तानी | |||
(d) रानी लक्ष्मीबाई | |||
View Details | |||
2021-11-15 : हाल ही में, मध्यप्रदेश के भोपाल का “हबीबगंज रेलवे स्टेशन” का नाम बदलकर “रानी कमलापति (Rani Kamlapati)” के नाम पर रखा गया है। बता दे की भोपाल में भारत का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हबीबगंज नए रूप में बनकर तैयार हुआ है। एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस ये रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) अब हबीबगंज की जगह अंतिम गोंड शासक रानी कमलापति के नाम से जाना जाएगा। |