Q.841 : हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ बने है? | |||
(b) प्रीतम चतुर्वेदी | |||
(c) पुनित शर्मा | |||
(d) काश पटेल | |||
View Details | |||
2020-11-12 : हाल ही में, भारतीय-अमेरिकी काश पटेल को अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस मिलर का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मार्क एस्पर को रक्षा मंत्री के पद से हटाने और राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र के निदेशक क्रिस मिलर को कार्यवाहक रक्षा मंत्री बनाने के एक दिन बाद पेंटागन ने यह नियुक्ति की है। पाठकों को बता दें की काश पटेल, जेन स्टीवर्ट का स्थान लेंगे जो इस्तीफा दे चुके हैं। |