Q.867 : ग्रामीण विकास को लेकर PM मोदी ने हाल ही में, किस अभियान की शुरुआत की है? | |||
(b) गरीबी भारत छोड़ो | |||
(c) गाँव होगा डिजिटल | |||
(d) इनमे से कोई नही | |||
View Details | |||
2017-10-13 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुंसधान परिषद, पूसा से ‘गरीबी भारत छोड़ो’ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने यह अभियान नानाजी देशमुख जन्मशताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में आरंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को कुशल बनाने से ही गरीबी भारत से जाएगी क्योंकि भारत के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है तथा इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। |