
International Day of Families - 15th May
2024-05-16 : हाल ही में, 15 मई 2024 को दुनियाभर में अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families - 15th May) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 15 मई को दुनिया भर में परिवारों के बेहतर जीवन स्तर और सामाजिक प्रगति के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Families & Climate Change: International Year of the Family + 30" रखी गई है।
International Family Day History In Hindi -
वैसे पहली बार इस दिन को वर्ष 1994 में मनाया गया लेकिन इसे मनाने की नींव वर्ष 1989 में ही रख दी गई थी। 9 दिसंबर 1989 के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा में परिवार के महत्व को समझाने के लिए इंटरनेशनल फैमली डे मनाने का प्रस्ताव दिया गया। यह प्रस्ताव पास हो गया। लेकिन, यूएन जनरल असेंबली से इंटरनेशनल फैमिली डे मनाने का प्रस्ताव 1993 में पास हुआ। ऐसे में 15 मई 1994 को अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया। जो आजतक प्रतिवर्ष 15 मई को मनाया जा रहा है।