Q.88 : किस क्रिकेट टीम ने हाल ही में, अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 का ख़िताब जीता है? | |||
(b) बांग्लादेश | |||
(c) भारत | |||
(d) इंग्लैंड | |||
View Details | |||
2018-02-03 : हाल ही में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकार्ड चौथी बार अंडर 19 विश्व कप जीता और ‘गुरू’ राहुल द्रविड़ को उनके कोचिंग कैरियर की सबसे बड़ी कामयाबी से नवाजा। बता दे की भारत ने चौथा खिताब जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा जिसके नाम तीन खिताब हैं। इससे पहले भारत ने छह साल पहले उन्मुक्त चंद की अगुवाई में यह खिताब जीता था। विराट कोहली ने 2008 और मोहम्मद कैफ ने 2000 में खिताबी जीत दिलाई थी। |