Q.916 : कौन व्यक्ति हाल ही में, स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर के प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये है? | |||
(b) सी आर शशिकुमार | |||
(c) रामनिवास घिटाला | |||
(d) अशोक माथुर | |||
View Details | |||
2016-06-06 : हाल ही में, सी आर शशिकुमार 1 जून 2016 को स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर (एसबीटी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये गये। यह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एक सहायक बैंक है। सी आर शशिकुमार वर्ष 1978 में अपने करियर का आरंभ एसबीआई से बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर किया। इसके बाद में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किये गये। इससे पहले वे हैदराबाद में एसबीआई कॉरपोरेट सेंटर में उप प्रबंध निदेशक, निरीक्षण एवं प्रबंधन लेखा परीक्षण के रूप में कार्यरत थे। |