2020-12-16 : हाल ही में, मशहूर पहलवान श्रीपति खानचानले (Shripati Khanchnale) जिन्होंने 1959 में प्रतिष्ठित "हिंद केसरी" की उपाधि से सम्मानित किया था उनका 86 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की खानचेनले भी शिव छत्रपति पुरस्कार के प्राप्तकर्ता थे जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिया गया था। 1959 में खानचेनले ने दिल्ली के न्यू रेलवे स्टेडियम में पहलवान रुस्तम-ए-पंजाब बटासिंह को हराकर "हिंद केसरी" का खिताब जीता। प्रतिष्ठित "हिंद केसरी" शीर्षक भारतीय कुश्ती दुनिया में सर्वोच्च सम्मान देता है। |