2016-06-09 : हाल ही में, जानी मानी सोशल मीडिया साईट फेसबुक ने 7 जून 2016 को एडोब के पूर्व एक्जीमक्यु टिव उमंग बेदी को इंडिया ऑपरेशंस का मैनेजिंग डायरेक्टयर नियुक्ता किया है। बेदी यह पद जुलाई से संभालना शुरू करेंगे। फेसबुक के अनुसार उमंग बेदी टॉप क्ला इंट्स और रीजनल एजेंसियों के साथ स्ट्रै टजिक रिलेशनशिप की अगुवाई करेंगे। पाठकों को बता दे की उन्होंने किर्तिगा रेडी की जगह ली है। किर्तिगा रेडी को अमेरिका में मेलनो पार्क स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर में फेसबुक ग्लोबल में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। |