Q.944 : किस देश ने हाल ही में, अपनी स्पेस फोर्स को ‘Guardians’ नाम दिया है? | |||
(b) चीन | |||
(c) अमेरिका | |||
(d) जापान | |||
View Details | |||
2020-12-21 : हाल ही में, अमेरिकी की स्पेस फोर्स को एक नया नाम दिया गया है। बता दे की स्पेस फोर्स के अधिकारियों को अब "Guardians" कहा जाएगा। स्पेस फोर्स संगठन अंतरिक्ष में अमेरिका और सहयोगी देशों के हितों की रक्षा के लिए ट्रेनिंग देती है और उपकरणों पर काम करती है। स्पेस फोर्स की जिम्मेदारियों में मिलिट्री स्पेस प्रफेशनल का विकास, मिलिट्री स्पेस सिस्टम तैयार करना शामिल होता है। ध्यान दे की इसे बनाने का निर्देश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2019 में दिया था और 10 महीने बाद यह तैयार हो गई। |