Q.950 : कौनसी टीम हाल ही में, 500 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाली पहली टीम बनी है? | |||
(b) गुजरात | |||
(c) मुबंई | |||
(d) कर्नाटक | |||
View Details | |||
2017-11-10 : हाल ही में, मुंबई क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में 09 नवम्बर 2017 को बड़ौदा के खिलाफ मैच में उतरने के साथ 500 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई। पाठकों को बता दे की मुंबई क्रिकेट टीम ने वर्ष 1935 में अपना पहला रणजी मैच खेला था। मुंबई क्रिकेट टीम ने अब तक 242 मैचों में जीत दर्ज की है और 26 मैचों में उसे हार मिली है जबकि 231 मैच ड्रॉ रहे हैं। |