2016-06-24 : हाल ही में, पूर्व भारतीय गेंदबाज़ एवं पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को 23 जून 2016 को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वे वर्ष 2017 तक इस पद पर बने रहेंगे। पाठकों को बता दे की वे इस पद पर रवि शास्त्री का स्थान लेंगे। कुंबले का चयन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति की सिफारिश पर किया गया। इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल थे। बीसीसीआई ने इस पद हेतु विज्ञापन दिया था जिसके लिए 57 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। बाद में इस सूची को 21 उम्मीदवारों तक सीमित कर दिया गया। उनके अतिरिक्त मुथैया मुरलीधरन एवं शेन वॉर्न भी इस दावेदारी में शामिल थे। |