2017-11-24 : हाल ही में, केन्द्र सरकार ने देश के आठ महानगरों में महिलाओं के लिए ‘सुरक्षित शहर’ योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता में 22 नवम्बर 2017 को संचालन समिति की बैठक में महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में पुलिस और नागरिक प्रशासन के उपायों की प्रगति और उनकी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में फैसला किया गया कि इन महानगरों की पुलिस और नगर निगम कार्य योजना तैयार करेंगे। राज्यै के मुख्या सचिव की अध्य क्षता में राज्यय स्त रीय समिति इस योजना को आगे भेजेगी। पाठकों को बता दे की यह योजना दिल्ली्, मुम्ब ई, कोलकाता, चेन्न ई, अहमदाबाद, बंगलुरू, लखनऊ और हैदराबाद में लागू की जाएगी। |