Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2019 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हाल ही में, 76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में किसे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है?
(a) क्रिश्चियन बेल
(b) जस्टिन हर्वित्ज
(c) रामी मालेक
(d) माहेरशला अली
Q.2 :-   राष्ट्रीय युवा दिवस (National youth day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 12 जनवरी को
(b) 10 जनवरी को
(c) 11 जनवरी को
(d) 9 जनवरी को
Q.3 :-   हाल ही में, 21 जनवरी 2019 को वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस के किस संस्करण का आयोजन हुआ है?
(a) 11वें
(b) 15वें
(c) 13वें
(d) 18वें
Q.4 :-   हाल ही में, 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी?
(a) वर्ष 2011 से
(b) वर्ष 2013 से
(c) वर्ष 2017 से
(d) वर्ष 2008 से
Q.5 :-   हाल ही में, कौन 200 वनडे मैच खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बनी है?
(a) सना मीर (पाकिस्तान)
(b) हीथर नाइट (इंग्लैंड)
(c) मिताली राज (भारत)
(d) मग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
Q.6 :-   हाल ही में, किसे अफ्रीकी संघ (African Union) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) जोनसन मार्श
(b) अब्देल फतह अल-सीसी
(c) फुल्क्वायो जेम्स
(d) हेल्लेन रोज ग्तेर
Q.7 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तिव ‘नामवर सिंह’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) साहित्यकार
(b) वैज्ञानिक
(c) पूर्व मुख्यमंत्री
(d) पूर्व क्रिकेटर
Q.8 :-   भारत ने हाल ही में, ‘क्विक रिएक्शन मिसाइल (QRSAM)’ का सफल परीक्षण किया है, जिसकी रेंज है?
(a) 25 से 30 किलोमीटर
(b) 40 से 45 किलोमीटर
(c) 50 से 60 किलोमीटर
(d) 75 से 90 किलोमीटर
Q.9 :-   ISRO ने हाल ही में, कौनसी कक्षा पूरी कर चुके विद्यार्थियों के लिए युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम शुरु किया है?
(a) 5वीं
(b) 12वीं
(c) 10वीं
(d) 8वीं
Q.10 :-   इनमे से किसे हाल ही में, प्रित्जकर पुरस्कार-2019 के लिए चुना गया है?
(a) मार्क जीमर
(b) केलि फेर्निस
(c) अराता इसोज़ाकी
(d) रोरी पेटिंसन
Q.11 :-   हाल ही में, भारत में मेंढक की नई प्रजाति खोजी गई है, जिसको नाम दिया गया है?
(a) अलेफेंजो मेरोंडो
(b) एस्ट्रोबाट्राचस कुरिचियाना
(c) किड एस्केहेल्मेंथीज
(d) मिगेल आर्थोपोडा
Q.12 :-   ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने हाल ही में, भारत में ऊर्जा दक्षता में तेजी लाने हेतु एक राष्ट्रीय रणनीति दस्तावेज विकसित किया है, जिसका नाम है?
(a) UNNATEE
(b) LMMATEE
(c) UNNAUUI
(d) ISSYTEE
Q.13 :-   अमेरिका ने हाल ही में, अब तक के सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर की घोषणा की है, जिसका नाम है?
(a) पायथन
(b) डायोन
(c) ऑरोरा
(d) मेगइल
Q.14 :-   हाल ही में, कौन स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है?
(a) नीना जोर्ज
(b) मेडी फॉक्स
(c) ज़ुज़ाना कैपुतोवा
(d) एलुअना लार्स
Q.15 :-   अमेरिका ने हाल ही में, ‘रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स’ नामक सेना को आतंकी संगठन घोषित किया है, यह किस देश से सम्बंधित है?
(a) ईरान
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) अफगानिस्तान
Q.16 :-   हाल ही में, कौन रॉयल सोसायटी में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक बनी है?
(a) मीसा अरोरा
(b) अंकिता राजपूत
(c) गगनदीप कंग
(d) नेहा गौरा
Q.17 :-   हाल ही में, कौन पुरुष वनडे में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनी है?
(a) एलेना निशम
(b) क्लेयर पोलोसाक
(c) पेरी किम
(d) जोलिना एसेफ
Q.18 :-   हाल ही में, आई SIPRI की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कौन वर्ष 2018 में सैन्य खर्च करने वाला सबसे बड़ा देश बना है?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) अमेरिका
Q.19 :-   हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तित्व ‘हीरालाल यादव’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) गायक
(b) चित्रकार
(c) वैज्ञानिक
(d) पूर्व मुख्यमंत्री
Q.20 :-   अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (International day for biological diversity) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 22 मई को
(b) 20 मई को
(c) 14 मई को
(d) 19 मई को
Q.21 :-   हाल ही में, कौन भारत की पहली महिला वित्तमंत्री बनी है?
(a) स्मृति ईरानी
(b) हरसिमरत कौर बादल
(c) हेमा मालिनी
(d) निर्मला सीतारमण
Q.22 :-   हाल ही में, प्रसिद्ध व्यक्तित्व “गिरीश कर्नाड” का निधन हुआ है, वह थे?
(a) अभिनेता
(b) वैज्ञानिक
(c) पूर्व मुख्यमंत्री
(d) पूर्व क्रिकेटर
Q.23 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष बने है?
(a) निल्केश गौर
(b) जेपी नड्डा
(c) अजय नाथ
(d) अमित शाह
Q.24 :-   हाल ही में, रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार अब कितने प्रतिशत पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी?
(a) 20%
(b) 50%
(c) 45%
(d) 70%
Q.25 :-   इनमे से किस टीम ने हाल ही में, कोपा अमेरिका 2019 का खिताब जीता है?
(a) उरुग्वे
(b) अर्जेंटीना
(c) पेरू
(d) ब्राज़ील
Q.26 :-   इनमे से किस टीम ने हाल ही में, क्रिकेट विश्व कप 2019 का ख़िताब जीता है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) इंग्लैंड
Q.27 :-   हाल ही में, 23 जुलाई 2019 को चंद्र शेखर आज़ाद की कौनसी जयंती मनाई गयी है?
(a) 109वीं
(b) 113वीं
(c) 119वीं
(d) 123वीं
Q.28 :-   हाल ही में, राज्यसभा में ‘तीन तलाक’ बिल हुआ पास हुआ है, बताइए दुनिया का कौनसा ऐसा देश है जहां तीन तलाक को पहली बार बैन किया गया था?
(a) मिस्र
(b) बांग्लादेश
(c) सऊदी अरब
(d) इराक
Q.29 :-   हाल ही में, प्रशिद्द व्यक्तित्व ‘सुषमा स्वराज’ का निधन हुआ है, वह थी?
(a) पूर्व विदेश मंत्री
(b) पूर्व दूरसंचार मंत्री
(c) पूर्व मुख्यमंत्री
(d) उपरोक्त सभी
Q.30 :-   भारत ने हाल ही में, दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली ....... एक्सप्रेस को रद्द किया है?
(a) अली दुर्ग
(b) समझौता
(c) चारमिनार
(d) भाग्यनगर
Q.31 :-   हाल ही में, कौन टेस्ट क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के सब्स्टीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी करने वाले पहले बल्लेबाज बने है?
(a) जोनी बेरस्टो
(b) जीवन मेंडिस
(c) मार्नस लाबुशेन
(d) कुसल परेरा
Q.32 :-   किस ई-कॉमर्स कंपनी ने हाल ही में, भारत में दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस खोला है?
(a) Paytm
(b) Flipkart
(c) Snapdeal
(d) Amazon
Q.33 :-   हाल ही में, कौन PMLA (अपीलीय प्राधिकरण) कोर्ट के चेयरमैन नियुक्त किये गये है?
(a) रविन्द्र सिंह
(b) जमन शैख़
(c) सुनील गौड़
(d) रंगनाथ तिवाड़ी
Q.34 :-   हाल ही में, कौन T20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने है?
(a) टीम साउदी (न्यूजीलैंड)
(b) मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
(c) लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
(d) शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
Q.35 :-   किस महिला खिलाड़ी ने हाल ही में, US ओपन-2019 का खिताब जीता है?
(a) सेरेना विलियम्स
(b) सिमोना हलेफ
(c) केरोलिन वोजनिकी
(d) बियांका एंडरेसकु
Q.36 :-   कौन भारतीय व्यक्ति हाल ही में, यमन में UN मिशन के प्रमुख नियुक्त किये गये है?
(a) नरेश चौधरी
(b) फैजल खान
(c) अभिजीत गुहा
(d) सुनील दत्ता
Q.37 :-   हाल ही में, IIFA Awards 2019 में किसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है?
(a) केसरी
(b) छिछोरे
(c) साहो
(d) राजी
Q.38 :-   हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक किसे दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा?
(a) संजय कपूर
(b) सुनील सेठी
(c) अमिताभ बच्चन
(d) ऋषि कपूर
Q.39 :-   हाल ही में, कौन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बने है?
(a) केविन पीटरसन
(b) लांस क्लूजनर
(c) इंजमाम उल हक़
(d) सुनील गावस्कर
Q.40 :-   हाल ही में, भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गयी है, जिसका नाम है?
(a) अजन्ता
(b) अमरावती
(c) अग्निवीना
(d) तेजस
Q.41 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, महंगाई भत्ता (DA) में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है?
(a) 2%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 9%
Q.42 :-   हाल ही में, किसे मृत्यु के 93 साल बाद ‘संत’ की उपाधि मिली है?
(a) जॉन हेनरी न्यूमैन
(b) मरियम थ्रेसिया
(c) गिसेपिना वानीनि
(d) डुल्स लोप्स
Q.43 :-   किस टीम ने हाल ही में, प्रो कबड्डी लीग-7 का खिताब जीता है?
(a) दबंग दिल्ली
(b) तेलुगु टाइटनस
(c) पुनेरी पल्टन
(d) बंगाल वॉरियर्स
Q.44 :-   हाल ही में, मनोहर लाल खट्टर ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा शपथ ली है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) मध्यप्रदेश
Q.45 :-   हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक किसे वर्ष 2019 का व्यास सम्मान मिलेगा?
(a) कांता तिवारी
(b) मनीषा जयप्रकाश
(c) अरुण पाटीदार
(d) नासिरा शर्मा
Q.46 :-   भारत में हर वर्ष बाल दिवस (Childrens Day) मनाया जाता है?
(a) 14 नवंबर को
(b) 12 नवंबर को
(c) 15 नवंबर को
(d) 13 नवंबर को
Q.47 :-   पेटा इंडिया ने हाल ही में, किसे पर्सन ऑफ द ईयर-2019 चुना है?
(a) अमित शाह
(b) सलमान खान
(c) विराट कोहली
(d) अरविन्द केजरीवाल
Q.48 :-   इनमे से किस पुरुष खिलाड़ी ने ‘वर्ल्ड एथलीट ऑफ़ द इयर 2019’ ख़िताब जीता है?
(a) रसल विल्सन
(b) आरोन रोजेर्स
(c) एलिउद किपचो
(d) केनेलो अल्वारेज
Q.49 :-   विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 01 दिसंबर को
(b) 02 दिसंबर को
(c) 03 दिसंबर को
(d) 05 दिसंबर को
Q.50 :-   हाल ही में, कौन पुरुषों के इंटरनेशनल वनडे की पहली महिला मैच रेफ़री बनी है?
(a) नीतू राव
(b) जीएस लक्ष्मी
(c) संजीवनी क्रितल
(d) अनीता घोषाल
Change

Advertisement :