Forgot password?    Sign UP

Haryana Patwari GK Questions with Answers - General Awareness


Read here Haryana Patwari GK Questions and Haryana Patwari Notes. You can download Haryana Patwari PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for Haryana Patwari Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.11 :  निम्न में से कोण नील क्रान्ति नेतृत्वकर्ता थे?
(a) बुद्धू भगत और झिदारी मोनाक
(b) दिगम्बर बिस्वास और बिश्नुचरण बिस्वास
(c) दीनबन्धु मित्र और मधुसुधन दत्ता
(d) बिरसा मुंडा और गया मुंडा
Answer : दिगम्बर बिस्वास और बिश्नुचरण बिस्वास

Answer Details
Q.12 :  निम्नलिखित में कोनसा संघनन नही है?
(a) ओस
(b) कोहरा
(c) धुंआ
(d) पाला
Answer : धुंआ

Answer Details
Q.13 :  भारत के दक्कन के पठार पर बेसाल्ट-निर्मित लावा शैलों का निर्माण हुआ है?
(a) क्रिटेशियस युग में
(b) प्लीस्टोसीन युग में
(c) कार्बोनिफेरस युग में
(d) मायोसीन युग में
Answer : क्रिटेशियस युग में

Answer Details
Q.14 :  उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (उदय) से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये?
(a) 30 जनवरी 2016 को राजस्थान उदय योजना में शामिल होने वाला देश का चोथा राज्य बन गया
(b) इस समझोते के अंतर्गत राजस्थान सरकार वितरण कम्पनियों पर कुल 53200 करोड़ के ऋण में से 75% ऋण की अदायगी स्वयं करेगी
(c) अ व् ब दोनों
(d) न तो अ न ही ब
Answer : न तो अ न ही ब

Answer Details
Q.15 :  ओपेक का अर्थ है?
(a) ऑयल एंड पेट्रोलियम एक्स्पोर्टिंग कंट्रीज
(b) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ प्रोजेक्ट एंड एक्युप्मेंट कोर्पोरेशन
(c) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ पेट्रोलियम एक्स्पोर्टिंग कंट्रीज
(d) ऑयल पेट्रोल एंड एनर्जी कमिशन
Answer : ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ पेट्रोलियम एक्स्पोर्टिंग कंट्रीज

Answer Details
Q.16 :  राज्यपाल निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति नही कर सकता?
(a) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
(d) राज्य का महाधिवक्ता
Answer : उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

Answer Details
Q.17 :  निम्नलिखित में से कोनसा कथन सही नही है?
(a) जाटीन मिथिला का पूर्णिमा पर किया जाने वाला लोकनृत्य है
(b) असम में खेलगोपाल नामक लोकनृत्य व् प्रसिद्ध है
(c) महाराष्ट्र में लेझीम नृत्य दहलिका अथवा दही हांडी नृत्य लोकप्रिय लोकनृत्य है
(d) सारी, कर्नाटक का फसल कटने के समय का लोकनृत्य है
Answer : सारी, कर्नाटक का फसल कटने के समय का लोकनृत्य है

Answer Details
Q.18 :  निम्न लेजर किस्मो में से कोन लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है?
(a) डाई लेजर
(b) सेमी कंडक्टर लेजर
(c) एक्साइमर लेजर
(d) गेस लेजर
Answer : सेमी कंडक्टर लेजर

Answer Details
Q.19 :  ताजे भोमजल का pH. वायु प्रभावित होने पर थोडा घट जाता है क्योकि?
(a) वायु से कार्बन-डाईऑक्साइड जल में घुल जाती है
(b) वायु से ऑक्सीजन जल में घुल जाती है
(c) भोमजल में घुलित कार्बन-डाईऑक्साइड वायु में निकल जाती है
(d) भोमजल में घुलित ऑक्सीजन वायु में निकल जाती है
Answer : वायु से कार्बन-डाईऑक्साइड जल में घुल जाती है

Answer Details
Q.20 :  विश्व में एल्युमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) फ्रांस
(b) भारत
(c) यु.एस.ए.
(d) इटली
Answer : यु.एस.ए.

Answer Details
1
2
3
4

Provide Comments :


Advertisement :