Forgot password?    Sign UP
प्रो. दीपक नायर (Deepak Nayar) की पुस्तक

प्रो. दीपक नायर (Deepak Nayar) की पुस्तक "फेसेस एंड प्लेसेस " का विमोचन हुआ |


Advertisement :

0000-00-00 : फेसेस एंड प्लेसेस: "प्रो. दीपक नायर" भारत के उपराष्ट्रपति मुहम्मद हामिद अंसारी ने प्रो. दीपक नायर द्वारा लिखित पुस्तक "फेसेस एंड प्लेसेस" (Faces and Places) का 25 मार्च 2015 को विमोचन किया गया | प्रो. दीपक नायर से सम्बंधित कुछ मुख्य बाते : (i) अर्थशास्त्री प्रो. दीपक नायर वर्ष 2000-05 तक दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति रहे | (ii) प्रो. दीपक नायर जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक रहे | (iii) उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ़, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ससेक्स, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कलकत्ता एवं न्यू स्कूल फॉर सोशल रिसर्च, न्यूयार्क में अध्यापन का कार्य किया | >> इनकी अन्य प्रमुख पुस्तकें निम्नलिखित है : (i) डेवलपिंग कंट्रीज इन द वर्ल्ड इकोनॉमी (Developing Countries in the World Economy) | (ii) माइक्रोइकोनॉमिक्स एंड ह्युमन डेवलपमेंट (Macroeconomics and Human Development) | (iii) लिबरलाइजेशन एंड डेवलपमेंट (Liberalization and Development) | (iv) ट्रेड एंड ग्लोबलाइजेशन (Trade and Globalization) | (v) स्टेबिलिटी विद ग्रोथ : माइक्रोइकोनॉमिक्स, लिबरलाइजेशन एंड डेवलपमेंट (Stability with Growth: Macroeconomics, Liberalization and Development) |

Provide Comments :


Advertisement :