
यूएस PGA का ख़िताब "जार्डन स्पीथ" ने जीता|
2016-01-12 : हाल ही में अमेरिका के गोल्फर जार्डन स्पीथ ने 10 जनवरी 2016 को कपालुआ,हवाई में आयोजित हुंडई टूर्नामेंट ऑफ़ चैम्पियंस में अपना सातवां यूएसपीजीए टूर खिताब जीत लिया। और इसी के साथ 23 वर्ष की उम्र से पहले अपने करियर में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में उन्होंने गोल्फ के लीजेंड टाइगर वुड्स की भी बराबरी कर ली है। टेक्सास के रहने वाले 22 वर्षीय स्पीथ ने 59 लाख डालर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट आफ चैंपियंस में छह अंडर 67 का कार्ड खेला ओर आठ स्ट्रोक्स से जीत दर्ज की।
PGA टूर के बारे में :-
# पीजीए टूर पेशेवर गोल्फरों के लिए विश्व का प्रमुख सदस्यता संगठन है।
# इसका मुख्यालय फ्लोरिडा में है।