Forgot password?    Sign UP
ISRO के छठे नेवीगेशन सैटेलाइट उपग्रह IRNSS-1F का सफल प्रक्षेपण|

ISRO के छठे नेवीगेशन सैटेलाइट उपग्रह IRNSS-1F का सफल प्रक्षेपण|


Advertisement :

2016-03-10 : हाल ही में, 10 मार्च 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने छठे नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-1एफ का गुरुवार शाम एक भारतीय रॉकेट के माध्यम से सफल प्रक्षेपण किया। 44.4 मीटर लंबे व 320 टन वजनी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के एक्सएल संस्करण रॉकेट ने उपग्रह के साथ शाम चार बजे उड़ान भरी।

भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) के तहत कुल सात उपग्रह हैं, जिनमें से आईआरएनएसएस-1ए, आईआरएनएसएस-1बी आईआरएनएसएस-1सी, आईआरएनएसएस-1डी, आईआरएनएसएस-1ई को पहले ही कक्षा में स्थापित किया जा चुका है। छठा उपग्रह आईआरएनएसएस-1एफ जल्द ही अन्य पांचों उपग्रहों के साथ काम करना शुरू कर देगा। 20 मिनट के उड़ान के बाद पृथ्वी से 488.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर यह आईआरएनएसएस-1एफ उपग्रह को कक्षा में स्थापित कर देगा।एक अधिकारी ने कहा कि उपग्रह का जीवन काल 12 साल है।

Provide Comments :


Advertisement :