कार निर्माता कंपनी Hyundai ने BCCI के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए|
2016-03-11 : हाल ही में, भारतीय कार निर्माता कम्पनी HYUNDAI मोटर इंडिया लिमिटेड ने 10 मार्च 2016 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते की अवधि चार साल तक होगी। HYUNDAI के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ वाई के कू और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के साथ HYUNDAI अगले चार वर्षों तक भारत में होने वाले टेस्ट, वनडे और ट्वंटी-20 मैचों का बीसीसीआई का आधिकारिक पार्टनर बन गया।
पाठकों को बता दे की इस समझौते से प्राप्त धन राशि से ग्रास रूट स्तर पर खेल के ढांचों को विकसित किया जाएगा। यह समझौता 2016 से 2019 तक के लिए किया गया है। भविष्य में इसे बढाया भी जा सकता है। इस नए समझौते के तहत HYUNDAI चार साल तक भारत में होने वाले भारतीय टीम के सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान विशिष्ट अतिथियों और अधिकारियों के आवागमन हेतु अपनी कारों की सेवा भी प्रदान करेगी।