
किशोर बियानी, भारती रिटेल के प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये|
2016-05-04 : हाल ही में, फ्यूचर समूह के प्रमुख कार्यकारी किशोर बियानी को 3 मई 2016 को भारती रिटेल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। दोनों कंपनियों के बीच पिछले वर्ष हुए विलय समझौते के बाद बोर्ड पुनर्गठन के तहत यह घोषणा की गई। और इसके अतिरिक्त फ्यूचर समूह के निदेशक राकेश बियानी को भी भारती रिटेल का संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
भारती रिटेल का नाम बाद में फ्यूचर रिटेल लिमिटेड रखा जाएगा और इसे शेयर बाजार पर सूचीबद्ध किया जाएगा। मई 2015 में फ्यूचर समूह ने अपनी प्रतिद्वंदी भारती रिटेल का विलय करने पर सहमति जताई थी। विलय का 750 करोड़ रुपये का यह सौदा पूरी तरह से शेयरों के लेनदेन पर आधारित है। इनके विलय से 15,000 करोड़ रुपये के कारोबार वाली एक बड़ी सुपरमार्केट श्रृंखला तैयार होगी।