Forgot password?    Sign UP
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़्रांस यात्रा संपन्न हुई |

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़्रांस यात्रा संपन्न हुई |


Advertisement :

0000-00-00 : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिवसीय फ़्रांस यात्रा 9-12 अप्रैल 2015 को संपन्न हुई | मेक इन इंडिया टूर के तहत प्रधानमंत्री की यह दौरा तीन देशों-फ़्रांस जर्मनी और कनाडा की यात्रा का पहला चरण था | प्रधानमंत्री इस यात्रा के दूसरे चरण में जर्मनी और तीसरे चरण में कनाडा जाएंगें | दोनों देशों ने रक्षा और परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, आर्थिक संबंधों, रेलवे, ऊर्जा, पर्यटन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और आयुर्वेद के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए | इन समझौता ज्ञापनों और समझौते पर हस्ताक्षर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 अप्रैल– से 12 अप्रैल 2015 के बीच फ्रांस के दौरे के दौरान किए गए | रक्षा और परमाणु ऊर्जा : (i) एलएंडटी और एआरईवीए के बीच समझौता ज्ञापनः जैतापुर परियोजना की वित्तीय व्यवहार्यता में सुधार लाने के लिए समझौता ज्ञापन का उद्देश्य स्थानीयकरण को बढ़ाना है. यह प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और भारत में स्वदेशी परमाणु ऊर्जा उद्योग के विकास में भी सक्षम बनाएगा | (ii) एनपीसीआईएल और एआरईवीए के बीच प्री– इंजीनियरिंग समझौते (पीईए) : इसपर संयंत्र के सभी तकनीकी पहलुओं में स्पष्टता लाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर किया गया है ताकि सभी पार्टियां (एआरईवीए, अल्सटम और एनपीसीआईएल) अपनी कीमतों को स्थिर कर सकें और परियोजना के लागत पर इस चरण में भी मौजूद सभी जोखिमों के लिए प्रावधानों का अनुकूलन कर सकें |

Provide Comments :


Advertisement :