Forgot password?    Sign UP
आयरन लेडी के नाम से मशहूर ‘इरोम शर्मिला’ ने 16 साल बाद तोड़ा अनशन

आयरन लेडी के नाम से मशहूर ‘इरोम शर्मिला’ ने 16 साल बाद तोड़ा अनशन


Advertisement :

2016-08-09 : हाल ही में, 9 अगस्त 2016 को बीते 16 सालों से अनशन कर रही इरोम शर्मिला ने इंफाल में अपना अनशन खत्म कर दिया है। वे बोली की, मैं क्रांति की प्रतीक हूं। मैं मणिपुर की मुख्यमंत्री बनना चाहती हूं। पाठकों को बता दे की मणिपुर की रहने वाली इरोम का यह अनशन आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट यानी AFSPA के विराध में था।

इरोम शर्मिला ने कहा कि मुझे आज़ाद किया जाए। मुझे अजीब सी महिला की तरह देखा जा रहा है। लोग कहते हैं, राजनीति गंदी होती है, मगर समाज भी तो गंदा है। मैं सरकार के ख़िलाफ़ चुनाव में खड़ी होऊंगी। मैं सबसे कटी हुई थी।

मैंने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर अमल किया है। मेरा ज़मीर क़ैद था, अब मुझे आज़ाद होना होगा। लोग मुझे इंसान के तौर पर क्यों नहीं देख सकते? मैं अपील करती हूं कि मुझे आज़ाद किया जाए। साल 2000 में उन्होंने अपने अनशन की शुरुआत की थी और तब से उन्हें जिंदा रखने के लिए पाइप के जरिए जबरन लिक्विड डाइट दी जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :