
अभिजीत गुप्ता ने जीता कॉमनवेल्थ शतरंज चैंपियनशिप का खिताब
2016-08-10 : हाल ही में, ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने 6 अगस्त 2016 को श्रीलंका के कोलंबो में कॉमनवेल्थ शतरंज चैम्पियनशिप खिताब जीता। बल्कि सीनियर वर्ग के सभी पदक भारतीय खिलाड़ियों ने जीते। अभिजीत ने टूर्नामेंट में शुरूआत दो ड्रा से की थी लेकिन धीरे धीरे आगे बढ़ते रहे और अंतिम दौर में ओवरआल जीत के लिये उन्हें ड्रा की दरकार थी जिसमें ग्रैंडमास्टर वैभव सूरी के खिलाफ उन्होंने आसान जीत दर्ज की। उनके 9 में से 8 अंक रहे। वे दूसरे स्थान पर रहे नारायणन से 0।5 अंक आगे रहे।
अभिजीत गुप्ता के बारे में :-
# उन्होंने वर्ष 2012 में चीन में आयोजित एशियन नेशन्स शतरंज चैंपियनशिप में एक स्वर्ण पदक और दो रजत पदक जीते थे।
# अभिजीत गुप्ता ने छठा कावाला अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट 2 अगस्त 2012 को जीता था।
# वर्ष 2010 में फिलीपींस स्थित सुबिक-बे में आयोजित एशियाई शतरंज चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक जीता।
# राजस्थान के अभिजीत गुप्ता ने वर्ष 2008 में ग्रैंडमास्टर का खिताब जीता था।
# वर्ष 2005 में अभिजीत गुप्ता अंतरराष्ट्रीय मास्टर बने और वर्ष 2008 में वह अंतरराष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर बन गए।
# वर्ष 2002 में अभिजीत गुप्ता ने 13 वर्ष 10 दिन की उम्र में राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप (अंडर-19)का खिताब जीता और वह सबसे कम
उम्र में यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बने और उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज किया गया था।