Forgot password?    Sign UP
HDFC और मैक्स ग्रुप इंश्योरेंस ने बिजनेस विलय की घोषणा की

HDFC और मैक्स ग्रुप इंश्योरेंस ने बिजनेस विलय की घोषणा की


Advertisement :

2016-08-10 : हाल ही में, एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख और मैक्स ग्रुप के चेयरमैन अनिलजीत सिंह ने 08 अगस्त 2016 को एचडीएफसी और मैक्स ग्रुप इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस के विलय की घोषणा की। इस विलय के साथ ही यह कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी लिस्टेड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बनकर सामने आएगी। जिसकी अनुमानित मार्केट वैल्यू 67 हजार करोड़ रुपये होगी।

विलय के नियम व शर्तें इस प्रकार है...

# यह कंपनी 12 से 15 महीनों में ऑल-शेयर ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद वजूद में आएगी।

# मैक्स फाइनेंशियल के प्रमोटरों को चार वर्षों की अवधि में 850 करोड़ रुपये की नॉन-कंपीट फी दी जाएगी।

# एचडीएफसी लाइफ, मैक्स लाइफ और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक मंडलों ने बीमा कारोबारों को मिलाने की व्यवस्था पर मुहर लगाई।

# एचडीएफसी लाइफ के अनुसार वैल्यूएशन और एक्सचेंज रेशियो पर जो सहमति बनी थी, उसके मुताबिक एचडीएफसी लाइफ और मैक्स लाइफ का वैल्यूएशन क्रमश: 69 पर्सेंट और 31 पर्सेंट होगा।

# विलय से बनने वाली कंपनी एचडीएफसी लाइफ के नाम का इस्तेमाल करेगी।

# रेगुलेटरी और दूसरी मंजूरियां मिलने के बाद कंपनियां डील पूरी करने से पहले कई ट्रांजैक्शंस को अंजाम देंगी। इसके तहत मैक्स लाइफ को पैरेंट कंपनी मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में मिलाया जाएगा।

# मैक्स लाइफ के शेयरहोल्डर्स को अपने करीब पांच शेयरों के बदले मैक्स फाइनेंशियल का एक शेयर मिलेगा।

# उसके बाद लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस को मैक्स फाइनेंशियल से अलग किया जाएगा। बाद में उसे एचडीएफसी लाइफ में मिलाकर एक नई इकाई बनाया जाएगा।

# मैक्स फाइनेंशियल के शेयरधारकों को अपने हर शेयर पर एचडीएफसी लाइफ के 2.33 शेयर मिलेंगे।

# इसके बाद बचे हुए बिजनस की होल्डिंग कंपनी मैक्स फाइनेंशियल को मैक्स इंडिया में मिला दिया जाएगा।

# विलय से बनी इकाई में एचडीएफसी का 42.5 पर्सेंट हिस्सा होगा।

# मैक्स फाइनैंशल और मित्सुई सुमितोमो के पास अभी मैक्स लाइफ में क्रमश: 68 पर्सेंट और 26 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इसमें से एक अपफ्रंट पेमेंट ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद किया जाएगा।

# एचडीएफसी लाइफ का के अनुसार इसके बाद 349 करोड़ रुपये की तीन बराबर किस्तों में भुगतान किया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :