
आनंद सिन्हा IDFC बैंक के स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किये गये
2016-08-10 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा ने 6 अगस्त 2016 को आईडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त हुए। विनोद राय ने बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वे बैंक बोर्ड ब्यूरो के प्रमुख बन गए हैं। उनके रिजर्व बैंक में रहते आईडीएफसी बैंक और बंधन बैंक को लाइसेंस दिया गया था। आईडीएफसी बैंक ने अक्तूबर 2015 में ही अपना परिचालन शुरू किया।
आनंद सिन्हा के बारे में :-
# वे रिजर्व बैंक में वाणिज्य बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, शहरी सहकारी बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी के विनियमन के प्रभारी थे।
# वे भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर 18 जनवरी 2011 को नियुक्त किया गया था।
# वे डिप्टी गवर्नर से पहले भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर थे।
# आनंद सिन्हा को दो विनियामक विभागों बैंकिंग ऑपरेशन विभाग और विकास एवं शहरी बैंक विभाग के साथ-साथ आईटी विभाग, खर्च व बजटीय नियंत्रण, कानून और निरीक्षण विभाग भी संभाला था।