
हीरो मोटोकॉर्प ने पवन मुंजाल को पुन: चेयरमैन और CEO नियुक्त किया
2016-08-11 : हाल ही में, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने 09 अगस्त 2016 को पवन मुंजाल को दोबारा कंपनी का चेयरमैन, एमडी और सीईओ नियुक्ती किया है। पवन मुंजाल इस पोस्टत पर अगले पांच वर्ष तक बने रहेंगे। यह नियुक्तिर 1 अक्टू बर से प्रभावी होगी। मुंजाल का मौजूदा कार्यकाल 30 सितंबर 2016 को को समाप्तत हो रहा है। पिछले महीने पवन मुंजाल के भाई सुनील कांत मुंजाल ने हीरो मोटोकॉर्प के ज्वा इंट एमडी पद से हटने का फैसला लिया था ताकि नए बिजनेस पर फोकस कर सकें।
61 वर्षीय पवन मुंजाल भारतीय हीरो समूह के प्रोमोटर परिवार से संबंधित है। पवन मुंजाल अपने पिता बृजमोहन लाल मुंजाल और माता संतोष मुंजाल की तीसरी संतान है। पवन मुंजाल, मूल रूप से पंजाब के निवासी हैं। उनका बचपन लुधियाना में बीता। उन्होंने रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, हरियाणा कुरुक्षेत्र से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। वह 1980 के दशक में हीरो होंडा मोटर्स में शामिल हुए। 2002 में वह हीरो होंडा मोटर्स का निर्देशक बने।