Forgot password?    Sign UP
दिनेश कुमार खरे SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किये गये

दिनेश कुमार खरे SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किये गये


Advertisement :

2016-08-11 : हाल ही में, दिनेश कुमार खरे 9 अगस्त 2016 को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किए गए। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने दिनेश कुमार खरे को उनके प्रदर्शन की समीक्षा के बाद तीन वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया है। बता दे की वर्तमान में दिनेश कुमार खरे एसबीआई फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

अशोक कुमार गर्ग और राज कमल वर्मा को क्रमशः बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया गया है। गोपाल मुरली भगत और हिमांशु जोशी क्रमश: कॉरपोरेशन बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए हैं।

SBI के बारे में :-

# भारतीय स्टेट बैंक में एक भारतीय बहुराष्ट्रीय, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी है।

# यह एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है।

# इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है।

# वित्तीय वर्ष 2014-15 तक इसकी परिसंपत्तियां 310 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक थी।

# फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की सूची में वर्ष 2016 में दुनिया के सबसे बड़े निगमों में से एक यह कम्पनी 232 वें स्थान पर है।

# यह आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के साथ-साथ भारत के चार बड़े बैंकों में से एक है।

Provide Comments :


Advertisement :