 
								अभिनव बिंद्रा एनआरएआई समीक्षा समिति के अध्यक्ष नियुक्त
                                    2016-08-26 : हाल ही में, भारतीय निशानेबाजों द्वारा रियो ओलंपिक में किये गए प्रदर्शन की समीक्षा हेतु राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा 25 अगस्त 2016 को एक पांच सदसीय समिति बनाई गयी। इस समिति की अध्यक्षता भारतीय ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा द्वारा की जाएगी। इस समिति को अगले चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
समिति के कार्य इस प्रकार है.....
#    निशानेबाजी में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा कोई पदक नहीं जीते जाने के कारणों का पता लगाना।
#    आगामी ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन हेतु उचित कदम उठाये जाना सुनिश्चित करना।
#    इस समिति के अन्य सदस्य हैं – पूर्व टेनिस खिलाड़ी मनीषा मल्होत्रा, एनआरएआई सचिव राजीव भाटिया एवं दो पत्रकार।
									
 
							 
												