फ़ोर्ब्स ने विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची जारी की
2016-08-26 : हाल ही में, फ़ोर्ब्स द्वारा 23 अगस्त 2016 को वर्ष 2016 में विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची जारी की गयी। इस सूची में जेनिफ़र लॉरेंस प्रथम स्थान पर रहीं। वह 46 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ लगातार दूसरे वर्ष इस स्थान पर रहीं। भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण टॉप-10 सूची में एकमात्र नया नाम रहीं।
हंगर गेम्स की अभिनेत्री जेनिफ़र लॉरेंस इस वर्ष 2016 में 46 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की जिसके चलते वह प्रथम स्थान पर रहीं।
दूसरे स्थान पर 33 मिलियन के साथ अमेरिकी घोस्टबस्टर की अभिनेत्री मेलिसा मेककार्थी रहीं जबकि तीसरे स्थान पर स्कारलेट जॉनसन (25 मिलियन अमेरिकी डॉलर) एवं जेनिफ़र एनिस्टन (21 मिलियन अमेरिकी डॉलर) चौथे स्थान पर रहीं। चीनी अभिनेत्री फैन बिंगबिंग (17 मिलियन अमेरिकी डॉलर) ने पांचवा स्थान हासिल किया।
वर्ष 2015 की सूची में शामिल रहीं सांड्रा बुलोक, एंजेलिना जोली, रीज़ विदरस्पून एवं क्रिस्टन स्टेवार्ट इस वर्ष सूची से बाहर रहीं। इस सूची में 30 प्रतिशत से अधिक अमेरिका से बाहर की अभिनेत्रियाँ शामिल हैं। हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म "ट्रिपल एक्सह: रिटर्न ऑफ जेंडर केज" के रिलीज का इंतजार कर रहीं दीपिका पादुकोण की इस साल की कमाई 10 मिलियन डॉलर (करीब 67 करोड़ रुपए) आंकी गई है।