Forgot password?    Sign UP
दुनिया की प्रथम ड्राईवर रहित टैक्सी सेवा सिंगापुर में आरंभ हुई

दुनिया की प्रथम ड्राईवर रहित टैक्सी सेवा सिंगापुर में आरंभ हुई


Advertisement :


2016-08-27 : हाल ही में, विश्व की पहली ड्राइवर रहित टैक्सी सेवा सिंगापुर में 25 अगस्त 2016 से आरंभ की गयी। इसे नुटोनॉमी नामक कम्पनी द्वारा आरंभ किया गया। इस परियोजना के तहत 6 स्वचालित कारों को बतौर पायलट-प्रोजेक्ट आरंभ किया गया है। इनमे मित्सुबिशी ई-एमआईईवीएस तथा रेनो ज़ोस जैसी गाड़ियां शामिल हैं। यह टैक्सियां पहले से चयनित किए गए पिक-अप एवं ड्रॉपिंग लोकेशन में 2।5-वर्ग मील के क्षेत्र में ही सुविधा देंगी।

इस व्हीकल स्टार्टअप कंपनी ने टेक्सी सर्विस कम्पनियों उबर और ओला को पछाड़ते हुए ये सर्विस शुरू की। यह कारें जीपीएस टेक्नॉलोजी की सहायता से काम करती हैं। नुटोनॉमी ने दावा किया कि वह वर्ष 2018 तक अपनी पूरी टैक्सी सर्विस को ड्राइवर रहित कर देगी।

Provide Comments :


Advertisement :