
निको रोसबर्ग ने बेल्जियन ग्रां प्री 2016 का खिताब जीता
2016-08-31 : हाल ही में, मर्सिडीज के जर्मन चालक निको रोसबर्ग ने 28 अगस्त 2016 को लुइस हैमिल्टन को पछाड़कर बेल्जियन ग्रां प्रि फॉर्मूला-1 रेस जीत ली। पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले रोसबर्ग ने यह रेस 1:30:44 सेकेंड के समय के साथ जीती। रोसबर्ग के करियर का यह 20वां एफ-1 खिताब है और एफ-1 की रैंकिंग में वे इस समय दूसरे पायदान पर हैं और उन्हीं की टीम के चालक लुईस हैमिल्टन उनसे नौ अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं।
रेड बुल के डेनियल रिकॉर्डो दूसरे और हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे। फेरारी के सबेस्टियन वीटल छठे स्थान पर रहे। निको हल्केनबर्ग और सर्जियो पेरेज ने क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहकर अपनी टीम के लिए 22 अंक जुटाए जिससे फोर्स इंडिया टीम तालिका में विलियम्स को पीछे छोडक़र चौथे स्थान पर पहुंच गई।