Forgot password?    Sign UP
मुकेश मेहता भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त किये गये

मुकेश मेहता भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त किये गये


Advertisement :

2016-08-31 : हाल ही में, मुकेश मेहता को 28 अगस्त 2016 को भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे वर्तमान में आईबीजेए के बोर्ड निदेशक भी हैं। मुकेश मेहता, मोहित कम्बोज का स्थान लेंगे। कम्बोज ने 24 अगस्त 2016 को वार्षिक आम बैठक में त्यागपत्र दे दिया था। मुकेश मेहता मार्क चूडियों के निदेशक हैं तथा पिछले चार वर्षों से बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने इस दौरान विभिन्न समितियों में कार्य किया। आईबीजेए 97 वर्ष पुरानी वरिष्ठ संस्था है जो बुलियन डीलरों एवं ज्वैलर्स के हितों के लिए कार्यरत है। इसके वरिष्ठ पदों पर होने वाले किसी भी बदलाव को निचले पदों पर कार्यरत कर्मचारी एवं सदस्य विशेष रूप से ध्यान में रखते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :