Forgot password?    Sign UP
अशोक चावला टेरी (TERI) यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त किए गये

अशोक चावला टेरी (TERI) यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त किए गये


Advertisement :

2016-09-01 : हाल ही में, द एनर्जी एंड रिसोर्सेज़ इंस्टिट्यूट (टेरी) द्वारा 31 अगस्त 2016 को पूर्व वित्त सचिव अशोक चावला को टेरी यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया। इस संदर्भ में 19 अगस्त 2016 को टेरी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया। इस निर्णय से यूनिवर्सिटी ने पूर्व कुलपति एवं प्रमुख आर के पचौरी के साथ संबंध समाप्त कर लिए है। गौरतलब है कि पचौरी को वर्ष 2015 में महिला सहकर्मी के साथ दुर्व्यवहार का दोषी पाया गया था। चावला फरवरी 2016 से टेरी के अध्यक्ष के रूप कार्यरत हैं।

TERI के बारे में :-

# इसकी स्थापना वर्ष 1974 में की गयी।

# पहले इसे टाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टिट्यूट के नाम से जाना जाता था।

# यह संस्थान उर्जा, पर्यावरण एवं सतत विकास पर अनुसंधान करता है।

# वर्ष 2013 में इस संस्थान को इंटरनेशनल सेंटर फॉर क्लाइमेट गवर्नेंस (आईसीसीजी) द्वारा सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल थिंक टैंक चयनित किया।

Provide Comments :


Advertisement :