Forgot password?    Sign UP
CRPF ने पीवी संधु को कमांडेंट की मानद उपाधि और ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया

CRPF ने पीवी संधु को कमांडेंट की मानद उपाधि और ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया


Advertisement :

2016-09-01 : रियो ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली शटलर पी.वी. सिंधु को सीआरपीएफ ने 30 अगस्त 2016 को कमांडेंट की मानद रैंक देने और ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त करने का फैसला किया। 29 अगस्त 2016 को पी.वी. सिंधु को देश का सबसे बडा खेल सम्मान "राजीव गांधी खेल रत्न" राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रदान किया गया। सीआरपीएफ ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को भी आधिकारिक सूचना भेज दी है। प्रस्ताव पर अंतिम मुहर राष्ट्रपति लगाएंगे। मंजूरी मिलने के बाद सिंधु को एक समारोह में इस रैंक से सम्मानित किया जाएगा। शटलर सिंधु को बैज सौंपा जाएगा और उन्हें सीआरपीएफ की वर्दी भी दी उपलब्ध करायी जाएगी।

उपाधि के बारे मे :-

# करीब तीन लाख से ज्यादा तादाद वाली सीआरपीएफ में कमांडेंट पद, पुलिस में एसपी और सेना में कर्नल के स्तर का पद होता है।

# सीआरपीएफ में करीब चार हजार महिलाएं हैं। तीन बटालियन तो पूरी महिलाओं की है।

# सीआरपीएफ में कमांडेंट की रैंक पुलिस अधीक्षक के दर्जे के बराबर है।

# इस दर्जे का अधिकारी 1,000 सैनिकों की बटालियन को आदेश दे सकता है।

# नक्सल से लेकर आतंकवाद के खिलाफ तैनात सीआरपीएफ पहली बार किसी खिलाड़ी को इतना बड़ा पद देने के साथ-साथ और ब्रांड एम्बैसेडर भी बनाने जा रही है।

Provide Comments :


Advertisement :