Forgot password?    Sign UP
गुजरात बना उजाला योजना के तहत 2 करोड़ LED बल्ब वितरित करने वाला पहला राज्य

गुजरात बना उजाला योजना के तहत 2 करोड़ LED बल्ब वितरित करने वाला पहला राज्य


Advertisement :

2016-09-01 : हाल ही में, अगस्त 2016 के अंतिम सप्ताह में गुजरात सरकार द्वारा राज्य में उजाला योजना के तहत दो करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये गये। राज्य सरकार द्वारा यह आंकड़ा महज 96 दिनों में हासिल किया गया। इस योजना द्वारा 42 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए। दो करोड़ एलईडी बल्बों से वार्षिक 259 करोड़ किलोवाट बिजली की बचत हो सकेगी। यह आंकड़ा 5 लाख भारतीय घरों में एक वर्ष में उपयोग की जाने वाली बिजली के समान है। इसके अतिरिक्त, गुजरात में प्रतिदिन होने वाले 5000 टन कार्बन उत्सर्जन से भी राहत मिलेगी एनर्जी एफीशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा प्रतिदिन 2 लाख बल्ब गुजरात में वितरित किये जा रहे हैं।

एलईडी बल्ब एवं उजाला योजना के बारे में :-

# उजाला योजना का आरंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2015 को किया।

# यह योजना बचत लैंप योजना के स्थान पर आरंभ की गयी।

# इस योजना के आरंभ होने के एक वर्ष के भीतर देश में 9 करोड़ एलईडी बल्बों की बिक्री दर्ज की गयी जिससे बिजली के बिलों में 55 बिलियन रुपये की कमी आई।

# इस योजना को घरेलू कुशल प्रकाश कार्यक्रम (डीईएलपी) के नाम से 5 जनवरी 2015 को आरंभ किया गया था।

# इस योजना के तहत लोगों को सीएफएल बल्ब के स्थान पर एलईडी बल्ब प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

# इस योजना के तहत सरकार वर्ष 2019 तक 77 करोड़ साधारण बल्बों को एलईडी बल्बों से परिवर्तित करना चाहती है। इससे प्रतिवर्ष 100 मिलियन किलोवाट बिजली की बचत होगी एवं बिजली के बिलों में 400 बिलियन रुपये की कमी आएगी।

Provide Comments :


Advertisement :