Forgot password?    Sign UP
पूर्व क्रिकेटर जहीर खान मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किये गये

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किये गये


Advertisement :


2016-09-05 : हाल ही में, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को सितम्बर 2016 के पहले सप्ताह में मेर्लबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया है। वे यह सम्मान पाने वाले 24वें भारतीय क्रिकेटर हैं। पाठकों को बता दें की हाल ही में वीरेंद्र सहवाग को भी मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था। सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को वर्ष 2015 में यह सम्मान मिल चूका है। एमसीसी के कुल 18,000 सदस्यों में से 300 से अधिक मानद आजीवन सदस्य हैं।

जहीर खान के बारे में :-

# जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र में हुआ था।

# जहीर ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच खेले तथा 32.94 की औसत से 311 विकेट लिए।

# जहीर ने 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29।34 की औसत से 282 विकेट लिए।

# जहीर ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था।

# वर्ष 2011 विश्व कप में जहीन भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

# वर्ष 2011 में, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है।

# वर्ष 2008 में, विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए।

# अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय और टेस्ट मैचों में उनकी शुरूआत वर्ष 2000 में हुई थी।

Provide Comments :


Advertisement :