
एमएसके प्रसाद क्रिकेट टीम इंडिया चयन समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गये
2016-09-22 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज मन्नावा श्रीकांत प्रसाद यानि एमएसके प्रसाद को टीम इंडिया की चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह संदीप पाटिल की जगह लेंगे। 21 सितम्बर 2016 को मुंबई में आयोजित बीसीसीआई की 87वीं वार्षिक आम बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई। इसके अलावा अजय शिर्के को फिर से बीसीसीआई का सचिव बनाया गया है। समिति के चुनाव में बीसीसीआई ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर ध्यान नहीं दिया। जून 2008 में उन्होंने रिटायरमेंट लिया।
चयन समित के बारे में :-
# एमएसके प्रसाद के अलावा चयन समिति में चार और सदस्य जतिन परांजपे, देवांग गांधी, सरनदीप सिंह और गगन खोड़ा को नामित किया गया है।
# प्रसाद के साथ ही गगन खोड़ा पिछले एक साल से सीनियर चयन समित के सदस्य थे। खोड़ा राजस्थान से हैं।
# 41 वर्षीय एमएसके प्रसाद 8 वर्ष पूर्व क्रिकेट छोड़ चुके हैं।
# मीटिंग में अजय शिर्के निर्विवाद रूप से दोबारा बीसीसीआई के सचिव चुने गए।
# उन्हें जुलाई 2016 में अनुराग ठाकुर की जगह इस पद पर नियुक्त किया गया था।
# शशांक मनोहर के स्थान पर अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट बनाए गए थे।