आंग सान सू की को हार्वर्ड फाउंडेशन द्वारा मानवतावादी-2016 पुरस्कार से सम्मानित किया गया
2016-09-22 : हाल ही में, नोबल पुरस्कार विजेता एवं म्यांमार की समाजसेवी नेता आंग सान सू की को 15 सितंबर 2016 हार्वर्ड फाउंडेशन द्वारा मानवतावादी-2016 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वे नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की महासचिव के रूप में 1990 से म्यांमार की राजनीति में विशेष भूमिका रखती हैं तथा इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई। आंग सान सू की अगस्त-सितंबर 1988 में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) में बतौर जनरल सेक्रेटरी शामिल हुईं, यह उनका पहला राजनैतिक कदम था।
उन्होंने तानाशाही के खिलाफ तथा लोकतंत्र के समर्थन में पूरे देश में विशेष अभियान चलाया। वर्ष 1989 को उन्हें रंगून में स्टेट लॉ एंड ऑर्डर रिस्टॉर्टेशन काउंसिल (एसएलओआरसी) द्वारा घर पर ही नजरबंद कर दिया गया। वर्ष 1991 में उन्हें नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मानवतावादी पुरस्कार के बारे में :-
# हार्वर्ड फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसके प्रयासों से मानवीय अधिकारों के प्रति आवाज़ उठाई गयी तथा लोगों के जीवनस्तर में सुधार हुआ।
# उनसे पूर्व पाकिस्तान की समाजसेवी मलाला युसुफ़ज़ई तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को यह पुरस्कार दिया जा चुका है।