
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘सिटिजन एंड सोसायटी’ का विमोचन हुआ
2016-09-26 : हाल ही में, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 23 सितंबर 2016 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘सिटिजन एंड सोसायटी’ का विमोचन किया। इस पुस्तक में भारत के सामने मौजूद विभिन्न चुनौतियों की पड़ताल करने का प्रयास किया गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि यह पुस्तक हमें एक अच्छे नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों की याद दिलाती है।
लोकतंत्र में आवाजें उठना अवश्यंभावी होता है और दूसरे लोकतंत्रों की अपेक्षाकृत भारत में सबसे अधिक आवाजें उठती हैं, लेकिन मुद्दों के साथ तारतम्य के कारण नागरिकों को बहुत लाभ होता है। राजनीति-तंत्र, सुरक्षा और सशक्तिकरण जैसी वैविध्यपूर्ण विषयवस्तु इत्यादी का संकलन इस पुस्तक में मौजूद है। देश में विभिन्न धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं जिनकी अनेक भाषाए हैं किन्तु फिर भी अनेकता में एकता के सूत्र से पूरा देश संविधान प्रगतिशील है।