
Google ने स्मार्ट मैसेजिंग मोबाइल एप Allo का शुभारंभ किया
2016-09-27 : हाल ही में, गूगल ने 21 सितम्बर 2016 को अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्ट मैसेजिंग मोबाइल एप "एलो" का शुभारंभ किया। एलो को कई अत्यंत आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है जैसे गूगल असिस्टेंट, स्मार्ट रिप्लाई तथा इन्कॉगनीटो मोड इत्यादि। गूगल ने इसमें आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस को भी संयोजित करने का प्रयास किया है ताकि लोगों को अपने तमाम कार्यों में काफी सुविधा मिले सके।
एलो एप के बारे में :-
# मैसेजिंग एप्प एलो के द्वारा जरूरत पड़ने पर सहायता उपलब्ध कराने के साथ बातचीत भी जारी रखने में मदद करता है।
# एलो एप के अंदर रहते हुए भी गूगल सर्च कर सकते हैं।
# यह एप से विमान की स्थिति तथा नये रेस्तरां का पता देखने के लिये उपयोग कर सकते है।
# इसके द्वारा फोटो, स्मार्ट जवाब, इमोजी तथा स्टिकर साझा करने की विशेषताओं से लैस है।
# भारतीयों के लिये गूगल ने "हिंगलिश" में स्मार्ट जवाब देने योग्य बनाया है।
# इसमें 200 स्टिकर भी मौजूद होंगे जिसे भारतीय उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए लोकप्रिय कलाकारों ने तैयार किया है।
# इस एप के जरिए मैसेज की समय-सीमा भी तय कर सकते हैं।